हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर एक्शन में सरकार, जरूरत पड़ने पर ठप्प की जाएगी इंटरनेट सेवा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:32 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में सीईटी की परीक्षा में मात्र तीन दिन ही बचे हैं। इसको लेकर हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है। हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी की परीक्षा में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कई इंतजाम होंगे। वहीं जरूरत पड़ी तो परीक्षा के दौरान संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा ठप की जा सकती है।
बता दें कि 26 व 27 जुलाई को ग्रुप-C भर्ती के लिए CET एग्जाम होगा। प्रदेश में परीक्षा के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को तो रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी। CET एग्जाम के लिए 13 लाख 47 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए मुफ्त बस सुविधा मिलेगी। महिला कैंडिडेट्स के परिवार का एक सदस्य भी मुफ्त में उनके साथ यात्रा कर पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)