विधायकों पर सरकार मेहरबान, अब कार व फ्लैट खरीदने के लिए मिलेगा 1 करोड़ का ऋण
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के माननीयों का मान बढ़ाया है। सरकार विधायकों को अब कार, मकान या फ्लैट बनाने के लिए एक करोड़ रुपए का ऋण और प्रतिमाह 10 हजार रुपए विशेष यात्रा भत्ता देगी। इससे संबंधित दोनों नए संशोधन को लागू कर दिया गया है। विधायक मकान फ्लैट निर्माण व कार खरीदने के उद्देश्य से अब ऋण ले सकते हैं। इस संबंध में सितंबर को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
नए प्रावधान के तहत दूसरी बार अग्रिम ऋण लेने के लिए 60 वर्ष से कम आयु की शर्त और तीसरी बार मकान बनाने के लिए ऋण पाने के लिए 60 वर्ष से कम आयु की शर्त का प्रावधान भी हट गया है। इसके तहत एक करोड़ रुपए के अतिरिक्त विधायकों के घर की बड़ी मुरम्मत और बदलाव करवाने के लिए 10 लाख रुपाए की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी। वहीं, कोई सदस्य पहली बार अग्रिम ऋण प्राप्त करने के बाद अगर उसकी आयु 60 वर्ष से कम है तो सो वह पिछली अग्रिम राशि के मूलधन व व्याज की वसूली पूर्ण होते ही तत्काल दूसरी बार अग्रिम राशि प्राप्त करने पर हकदार है।
अगर कोई सदस्य अपना मकान बनाने की को अग्रिम बकाया मूलधन राशि में से दस लाख धम की राशि की अदायगी पहले ही कर चुका है तो यह अपने मकान की बड़ी मुरम्मत व बदलाव के करवाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए के निकासी करने का भी हकदार है