सरकार को खुद नहीं मालूम कितने पोर्टल खोले गए हैं: किरण
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 10:59 PM (IST)

भिवानी(अशोक): प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने प्रदेश में हर चीज ऑनलाइन माध्यम से होने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार को खुद नहीं मालूम कितने पोर्टल खोले गए हैं, सबका सर्वर डाउन रहता है। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी में बहुत सी त्रुटियां हैं और आईडी में डेटा गलत चढ़ाया गया है। जिसके चलते बहुत से लोगों को बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान, राशन कार्ड व अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है और भ्रष्टाचार भी बढ़ रहा है।
बता दें कि किरण चौधरी आज अपने भिवानी के विजय नगर स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है और हरियाणा विकास की बजाए बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है। किरण चौधरी ने कहा कि रोजगार ना मिलने पर बेरोजगार युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं। स्कूलों तक नशा पहुंच गया है पार्को में नशा चलता है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती है। उन्होंने गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि सीईटी पास करने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा की असलियत सबके सामने है। भाजपा की सरकार के 10 वर्ष में आमजन के चश्मा उतर गया है। लोग बीजेपी को समझ चुके है। डबल इंजन की सरकार ने लोगो से वायदे तो बहुत किये लेकिन किया कुछ नही। सभी वर्ग सडक़ो पर है। युवा के साथ साथ नौकरी पेशा लोग भी सडक़ो पर है सरकार उनसे बात करने के बजाए नो वर्क नो पे का नोटिस निकाल रही है जबकि सरकार को चाहिए की कर्मचारियो से बात करे और कोई हल निकाले।
किरण चौधरी ने कांग्रेस की गुटबाजी से भी इंकार किया और कहा कि सभी अपना अपना काम कर रहे हैं और सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए जनता की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही कैथल व भिवानी में विरोध प्रदर्शन किये जाऐंगे। ताकि गूंगी बहरी सरकार को जगाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में एक बात खास होगी कि जिले के लोग ही भाग लेंगे वे ऐसा नहीं करती की बाहर के लोगों को भीड़ के लिए एकत्रित कर लें। मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम पर भी किरण चौधरी ने कहा कि वहां फिक्सिंग की जाती है। पहले ही कुछ लोगों को सीखा कर अंदर भेज दिया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों का कोई फायदा नहीं होता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)