सड़कें बनी तालाब: 1 घंटे की बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, दुकानों और घरों में घुसा पानी
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:39 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जिले में जोरदार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं शादीपुर गांव के पास सड़क दरिया बन गई। बारिश से जमा हुए पानी से दुकानदारों का बड़ी नुकसान हुआ तो स्कूल के बच्चे पानी कम होने का इंतजार करते रहे। दरअसल, मानसून सीजन से पहले नगर निगम नालों की साफ-सफाई के लिए खुद की पीठ थपथपा रहा था। लेकिन आज हुई करीब 1 घंटे की जोरदार बारिश ने प्रशासन के दावों को धोकर रख दिया। शादीपुर गांव के पास जठलाना खजूरी सड़क पर करीब 3 फीट तक पानी खड़ा हो गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी आई। स्कूल से घर लौट रहे बच्चे भी परेशान दिखाई दिए। कुछ देर की बारिश से पानी इतना जमा हो गया कि दुकानदारों को भी इससे नुकसान झेलना पड़ा। ॉ
एक दुकानदार इस्लाम ने बताया कि बारिश की वजह से मेरा कई हजार का चारा खराब हो गया। इससे पहले भी बारिश आई थी तब भी मेरा चारा खराब हो गया था जिसे मैंने गौशाला में पहुंचा था ऐसे में मेरे लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दूसरी और खुद को भाजपा का बड़ा कार्यकर्ता बताने वाले भारत भूषण ने कहा कि मैंने इलेक्शन के दौरान भाजपा विधायक घनश्याम अरोड़ा के लिए इस गली से बहुत सारे वोट डलवाए, लेकिन वह किसी काम नहीं आए। सीवरेज की ब्लॉकेज से सड़क पर कई फीट पानी जमा हो गया है। अगर समय रहते इसकी सफाई हो जाए तो ना तो दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ेगा और नहीं आने जाने वाले लोगों को इससे मुसीबत खड़ी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)