किसानों को सरकार का तोहफा, इन फसलों की खेती पर मिलेगी लाखों की सब्सिडी
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:13 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा के किसानों के लिए नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार अब फल, सब्जी, फूल, मसाला और खुशबूदार पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को लाखों रुपये तक का अनुदान देगी। इस योजना के तहत किसान प्रति एकड़ 24,500 रुपये से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार की यह योजना बागवानी को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। किसान अधिकतम 5 एकड़ तक की भूमि पर इस अनुदान का लाभ ले सकेंगे। फलों के नए बाग लगाने, सब्जियों की एकीकृत खेती, मसालों और फूलों की फसलों के साथ-साथ खुशबूदार पौधों की खेती को इसमें शामिल किया गया है।
40 हजार रूपये तक मिलेगा अनुदान
इस योजना के अनुसार, सब्जियों की एकीकृत खेती पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़, जबकि अनुसूचित वर्ग के किसानों को 25 हजार रुपये प्रति एकड़ तक सहायता मिलेगी। मसाला फसलों के लिए 15 हजार से 30 हजार रुपये, फूलों की खेती के लिए 8 हजार से 40 हजार रुपये और सुगंधित पौधों के लिए 8 हजार रुपये प्रति एकड़ का अनुदान तय किया गया है।
इस वेबसाइट पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस स्कीम के लिए किसान “मेरी फसल-मेरा ब्योरा” और “होर्टनेट पोर्टल” (hortnet.hortharyana.gov.in) पर पंजीकरण कर लाभ ले सकते हैं। अनुदान की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)