Big News: IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को लेकर लिया ये एक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 08:05 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के वरिष्ठ IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।सरकार ने मामले में आरोपी DGP शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने DGP कपूर समेत उन सभी अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखकर पूरन कुमार ने खुद को गोली मार ली थी, लेकिन उनकी पत्नी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं, इसलिए उन्होंने 8 दिन बाद भी पति का पोस्टमार्टम नहीं कराया है, जिस वजह से उनका अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है।



राहुल गांधी आज परिवार से मिलेंगे
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज चंडीगढ़ आएंगे और घर जाकर वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देंगे. उनकी पत्नी पी अमनीत कुमार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करेंगे। विपक्षी दल के कई नेता भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं।वहीं मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष) और सोनिया गांधी लेटर लिखकर सांत्वना दे चुकी हैं और पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दे चुकी हैं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) उनके साथ इस मामले में खड़ी है. प्रियंका गांधी ने भी बयान जारी करके पीड़ित परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्त की थीं।



ता दें कि वाई पूरन कुमार मामले में परिवार और समाज की ओर से बनाई गई 31 मेंबरी कमेटी यानी महापंचायत का अल्टीमेटम भी आज 48 घंटे बाद खत्म हो रहा है. इससे पहले हरियाणा सरकार आरोपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज चुकी है और पूर्व रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया को भी पद से हटा चुकी है. परिवार FIR में आरोपियों को नामजद करने, IPC की धारा 306 जोड़ने की मांग पर अड़ा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static