बृजभूषण सिंह को जल्द गिरफ्तार करें सरकार, नहीं होगा बड़ा आंदोलन: संतोष दहिया
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 05:53 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(मैनपाल): शहर के जाट धर्मशाला में महिला खिलाड़ियों के समर्थन में विभिन्न खाप प्रतिनिधि जुटना शुरू हो गए हैं। वहीं संतोष दहिया ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों की बात मानकर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते दिनों से खिलाड़ियों का धरना चल रहा है। इस बीच खिलाड़ी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है, लेकिन उसके खिलाफ सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिसे लेकर खिलाड़ियों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि भी उतर गए है। उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है। अब देखने वाली बात होगी कि खापों की चेतावनी से मामले में कितना असर पड़ता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)