किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 05:28 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सिरसा के गांव चोपटा पहुंचे और लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं। उन्हें 40 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से सरकार को मुआवजा देनी चाहिए। वहीं बाढ़ में जिन लोगों की मृत्यु हुई है। उनके परिवार वालों को 20 -20 लाख रुपए मुआवजा मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

आपदा की खड़ी में एक साथ मिलकर कार्य करनी चाहिए: हुड्डा

उन्होंने कहा कि जो गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं। उन गांवो के 3 महीने के बिजली बिल भी सरकार माफ करें। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपदा की इस घडी में किसी पर भी आरोप लगाना सही नहीं है, बल्कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी चाहिए।

अभय चौटाला 6 मिनट में ही बीजेपी को दे देंगे समर्थन: दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर से इनेलो और जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां बीजेपी के बी टीम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने तो बीजेपी को 6 दिन में समर्थन दिया था। अभय चौटाला तो 6 मिनट में ही समर्थन दे देंगे। कांग्रेस में फूट के सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सभी लोग एकजुट है। 

                          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static