हरियाणा में किसानों को 6718 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार, 10 पैसे प्रति यूनिट ही मिलती रहेगी बिजली
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:24 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश के 81 लाख परिवारों को झटका लगा है। जबकि प्रदेश में किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली सब्सिडी पहले की तरह मिलती रहेगी।
बता दें कि ट्यूबवेल के लिए 6 रुपये 48 पैसे यूनिट से रेट बढ़ाकर 7 रुपये 35 पैसे किया गया है, लेकिन किसानों को 10 पैसे प्रति यूनिट में ही बिजली मिलेगी। सरकार बाकी बचे 7 रुपये 25 पैसे बिजली निगमों को सब्सिडी के तौर पर देगी। जिससे साल भर में किसानों को 6 हजार 718 करोड़ की राहत मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)