शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के खेतों के रास्तों को पक्का करने के लिए सरकार बनाएगी योजना: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 07:30 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शामिल हुए गांवों के खेतों के रास्तों को पक्का करने के लिये प्रदेश स्तर पर योजना बनाई जाएगी। इस योजना से शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के खेतों के रास्ते को पक्का किया जाएगा ताकि किसानों को फसल लाने व ले जाने में सुविधा हो सके।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को हिसार जिला के सातरोड़ खास गाँव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने गांव सातरोड़ खास में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलें भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और जानकारी हासिल की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के खेतों के रास्ते को पक्का करने के लिए सरकार ने पहले ही खेत खलिहान योजना बनाई हुई है, उसके तहत रास्तों को पक्का किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के लिये अब नई योजना बनाकर रास्तों को पक्का किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों की पेंशन बनाई जा रही है, उन्हें यह सुविधा अब घर बैठे ही मिलती है। पेंशन के लिए किसी बुजुर्ग को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

जनसंवाद कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री ने 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके 9 लोगों की पेंशन बनवाकर उन्हें कार्ड वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सातरोड़ खास गाँव जो अब नगर निगम, हिसार का हिस्सा है, इस गाँव में अमृत योजना के तहत काम किया गया था। इस योजना के तहत जो काम शेष रह गए हैं उन्हें एक माह में शुरू करवाया जायेगा। इसके साथ ही गांव में समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

गांव में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, चार करोड़ रुपये की लागत से गलियों का निर्माण, नई खेल स्टेडियम पॉलिसी के तहत स्टेडियम का निर्माण करने सहित व्यावहारिकता होने पर सब हेल्थ सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है। इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को पाँच लाख तक का मुफ़्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

सातरोड़ खास में इस योजना के तहत 2829 कार्ड बनाए गये हैं और 93 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर 30 लाख रुपये का इलाज कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड का लाभ पात्र लाभार्थी को दिया हैं। प्रदेश में 12.50 लाख नये राशन कार्ड बनाये गए हैं। सातरोड़ खास में भी 833 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं। प्रदेश में पहले गलत तरीके से बनाए गये राशन कार्ड काटे भी गये हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static