कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, युवाओं को दिए मूलमंत्र

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 10:03 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस तथा हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में यूथ फॉर नेशन कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी ) स्तिथ कम्युनिटी इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवा शक्ति उम्र से नहीं मस्तिष्क से होनी चाहिए क्योंकि यदि मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो शरीर स्वतः स्वस्थ होगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वह प्रतिदिन एक घंटा दौड़ भी लगाएं उन्होंने लड़कियों से भी इस दिशा में आगे रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने संसार भर में उथल-पुथल मचा दी लेकिन जो लोग शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वास्थ्य थे। उनका कोविड कुछ भी नहीं बिगड़ पाया। उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी नाम कमा रही हैं व अपना परचम लहरा रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static