भीषण हादसा: कुरुक्षेत्र NH-44 की ग्रिल तोड़ दुकानों में घुसा ट्रक, चालक गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 03:27 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में पिपली के समीप नेशनल हाईवे-44 की ग्रिल तोड़कर एक ट्रक दुकानों में घुस गया है। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय दुकान बंद थी। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस दुर्घटना में ट्रक और दो दुकान सहित एक कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और ट्रक चालक भी घायल हो गया है।

दुकान मालिकों ने बताया कि बीती रात अचानक से एक ट्रक हाईवे से नीचे उतरकर दुकान के सामने खड़ी कार को टक्कर मारता हुआ सीधा दुकानों में घुस गया।गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दुकान बंद थी। वरना कोई जानी नुकसान भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि ट्रक और दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है और उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इस दुर्घटना में ट्रक चालक भी घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)