5 एकड़ में पंडाल, 150 गांवों को न्योता... हरियाणा में कांग्रेस MLA के बेटे की ग्रैंड शादी, जानिए कौन है दुल्हनिया
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 01:45 PM (IST)
भिवानी: हरियाण के भिवानी जिले के लोहारू में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की शादी समारोह इन दिनों पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है। 30 अक्टूबर को लोहारू में आयोजित प्रीति भोज में हलके के 150 गांवों को चूल्हा न्योता भेजा गया है, यानी प्रत्येक परिवार को पूरे परिवार सहित आमंत्रित किया गया है।
लगभग 5 एकड़ में लोहारू की मंडी में विशाल पंडाल लगाया गया है, जिसमें 80 से 90 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। भोज के दौरान सुरक्षा और सेवा व्यवस्था के लिए 5 हजार वेटर और 800 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी समारोह की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहेगा।

राहुल गांधी सहित कई नेताओं को निमंत्रण
विधायक राजबीर फरटिया ने इस शादी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के केंद्रीय नेताओं को आमंत्रण भेजा है। इसके अलावा हरियाणा के सभी 90 विधायकों, मंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं, जिसमें भाजपा विधायकों को भी शामिल किया गया है, को निमंत्रण दिया गया है।
1 नवंबर को गुरुग्राम में होंगी मुख्य रस्में
शादी की अन्य रस्में गुरुग्राम में 1 नवंबर को संपन्न होंगी। दूल्हा योगेश फरटिया धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी संभालते हैं। उन्होंने रोड कंस्ट्रक्शन का कोर्स किया है।

दुल्हनिया तमन्ना रेढू का परिचय
योगेश फरटिया की शादी जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना रेढू से हो रही है। तमन्ना ने इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई की है और वर्तमान में पिता के कारोबार लक्ष्य डेयरी, लक्ष्य स्वीट्स और लक्ष्य होटल्स को संभालने में सहयोग कर रही हैं। तमन्ना दो भाई-बहनों में छोटी हैं। उनका बड़ा भाई अंकित रेढू है। वहीं विधायक राजबीर फरटिया के दो बच्चे है, जिसमें योगेश फरटिया दो भाई-बहनों में बड़े हैं, उनकी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है।