खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जिले से शुरू हुई नई बस सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:05 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले श्याम भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल की ओर से नई बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस नारनौल से शुरू होगी और नागल चौधरी होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक, यह बस नारनौल से सुबह 10 बजे रवाना होगी और नांगल चौधरी बस स्टैंड से सुबह 10 :30 बजे रवाना होगी। इसका किराया 130 रुपए तय किया गया है। यह बस खाटूश्याम करीब 1:30 बजे तक पहुंच जाएगी । वहीं वापसी खाटूश्याम जी से नांगल चौधरी दोपहर 3:30 बजे बजे होगी और  नांगल चौधरी से नारनौल शाम 6:30 बजे  पहुंचेगी।


इस नई बस सेवा के साथ साथ हरियाणा के दक्षिणी छोर पर स्थित महेंद्रगढ़ जिले के नागल चौधरी तहसील का नवनिर्मित बस स्टैंड भी शुरू कर दिया गया। जहां से नारनौल, महेंद्रगढ़, दादरी,भिवानी, हांसी, हिसार, संगरूर, रोहतक, गुरुग्राम, दिल्ली, खाटूश्याम, कोटपुतली, जयपुर , अजमेर , कोटा , पुष्कर जी के साथ साथ अन्य लोकल रूटों पर भी बस सेवा उपलब्ध होगी। अब सभी बसें बस स्टैंड के अंदर होकर जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static