हरियाणा: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस खेती से बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 10:24 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार की प्रोत्साहन नीति के चलते सूबे में बागवानी और ऑर्गेनिक खेती का रकबा तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में करनाल में घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में चेरी टमाटर की खेती की जा रही है, जो उच्च गुणवत्ता, रोग मुक्त और स्वस्थ पौध उत्पादन के लिए हाईटेक ग्रीनहाउस का इस्तेमाल करते हैं। 

बताया जा रहा है कि यदि आपके पास एक अच्छी जगह हैं, तो चेरी टमाटर की खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर से अक्टूबर के महीने इसकी पौध लगाई जाती है, क्योंकि यह एक बेल पौधा होता है। आगे उन्होंने बताया कि 9 महीने बाद यानि मई जून तक यह पौधे तुड़वाई देते रहते हैं। पॉलीहाउस में एक एकड़ में करीब 10 हजार के करीब पौधे लगाए जा सकते हैं। हर पौधा 2.5 से 3 किलो तक टमाटर दे सकता है। इस प्रकार एक एकड़ में 250- 300 क्विंटल तक चेरी टमाटर पैदा किया जा सकता है। बाजार में चेरी टमाटर का मूल्य 150- 200 रुपये प्रति किलो है, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static