Farmers News: किसानों के लिए जरूरी खबर, ये रहगी रबी फसलों के बीमा की अंतिम तिथि...
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:16 PM (IST)
चंडीगढ़: कृषि एवं किसानmकल्याण मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी.एम.एफ.बी.वाई.) के तहत रबी 2025-26 के लिए फसलों का बीमा 1 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुका है और बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2025 निर्धारित की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रबी 2025-26 में गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी को बीमित फसलों की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके तहत किसान इस बीमा योजना का लाभ उठाते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिलों में योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाना है, वे अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड/जमाबंदी, बुआई प्रमाण पत्र तथा 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' सहित संबंधित बैंक या सी.एस.सी. केंद्र (जनसेवा केंद्र) के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता, तो उसे अपने ऋणदाता बैंक में कट ऑफ डेट से 7 दिन पहले (24 दिसम्बर, 2025) तक लिखित घोषणा पत्र देना अनिवार्य है। इसके अलावा, फसल परिवर्तन करवाने वाले किसान 29 दिसम्बर, 2025 तक अपने ऋणदाता बैंक में फसल परिवर्तन करवा सकते हैं।