Kisan Andolan: केंद्र से नहीं मिला बातचीत का न्योता, आज दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 08:02 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर मोर्चा लगाकर बैठे किसानों को सरकार से बातचीत का न्यौता न आने पर फिर किसान भड़क उठे हैं। दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था रवाना होगा। सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि हमने 7 दिसंबर को बातचीत के लिए समय दिया था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मीटिंग का न्योता नहीं आया। अब किसानों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है।

बता दें कि इससे पहले 6 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए, जिसमें 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद पंधेर ने किसानों को वापस बुला लिया और कहा कि केंद्र के पास एक दिन का टाइम है। अगर उन्होंने बात नहीं कि तो वे 8 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। लेकिन सरकार की तरफ से कोई बातचीत नहीं की गई तो आज किसान फिर दिल्ली कूट करेंगे। 

हरियाणा पुलिस की मीडिया को भीड़ से दूर रहने की सलाह

उधर किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने मीडिया कर्मियों के लिए लेटर जारी किया। जिसमें उन्हें शंभू बॉर्डर या किसी अन्य स्थान पर भीड़ से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। लेटर में पंजाब के DGP से भी अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि मीडिया कर्मियों को सीमा से कम से कम 1 किलोमीटर दूर ही रोका जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static