बल्लभगढ़ में GRP और स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में, इस वजह से पुलिस कर रही सख्ती

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:13 PM (IST)

बल्लभगढ़ (अनिल राठी):  नए साल को लेकर बल्लभगढ़ में जीआरपी और स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं कोई लावारिस वस्तु, संदिग्ध बैग या ट्रेन के अंदर कोई संदिग्ध संदेश न छोड़ा गया हो।

नए साल के आगमन के साथ असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की आशंका को देखते हुए बल्लभगढ़ पुलिस ट्रेनों के भीतर जाकर यात्रियों और सामान की जांच कर रही है। उद्देश्य यह है कि कोई भी लावारिस बैग या संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में मौजूद न रहे, जो असामाजिक गतिविधियों से जुड़ा हो।

पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती और मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व निभा रहा है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि जांच के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिले तो तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि नए साल का स्वागत शांति और सौहार्द के साथ करें, सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंचें और यदि कहीं कोई लावारिस बैग या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत जीआरपी, आरपीएफ या रेलवे पुलिस को सूचना दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static