Haryana में दिवाली पर गुलजार हुए बाजार, 225 करोड़ का हुआ कारोबार, दुकानदारों के खिले चेहरे
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 12:13 PM (IST)
डेस्कः दीपावली पर इस बार बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला। सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दरों में की गई कटौती ने त्योहार के मौके पर खरीददारी को और अधिक बढ़ावा दिया। अंबाला जिले में इस बार करीब 225 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर माना जा रहा है। दीपावली से पहले ही बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी थी। दुकानदार सुबह बाजार खुलने से पहले ही दुकान पर पहुंच गए, जबकि कई कर्मचारी तो रात में ही दुकानों पर रुक गए थे ताकि समय पर दुकान खोली जा सके। लोगों ने वाहन, कपड़े, जेवरात, बर्तन और सजावटी सामान सहित अन्य आइटमों की जमकर खरीददारी की।
वाहनों की जमकर बिक्री
इस दीपावली पर वाहन विक्रेताओं की भी चांदी रही। एक अनुमान के अनुसार, अंबाला में 925 कारें बिकीं, जिससे लगभग 74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। वहीं 330 दोपहिया वाहन, जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये रही, बिके हैं।
सोने-चांदी और मिठाइयों की भी रही खूब मांग
सोने-चांदी के जेवरात की मांग भी इस बार खास रही। बाजार से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, 35 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात बिके और 18 करोड़ रुपये के चांदी के जेवरात और अन्य चांदी के सामान की बिक्री हुई। मिठाइयों की बिक्री ने भी रिकॉर्ड बनाया और लगभग 50 करोड़ रुपये की मिठाइयां बिकीं। ड्राई फ्रूट्स की बिक्री लगभग पांच करोड़ रुपये की हुई, जिसमें गिफ्ट पैक भी शामिल थे।
बर्तन, कपड़े, सजावटी सामान का भी अच्छा कारोबार
इसके अलावा अन्य कारोबारी वर्गों ने भी अच्छा व्यापार किया। अनुमान के अनुसार, 53 करोड़ रुपये का व्यापार बर्तन, कपड़े, सजावटी सामान, गिफ्ट आइटम, दीये, मोमबत्तियां आदि में हुआ।
व्यापारियों ने जताई संतुष्टि
अंबाला कैंट ओल्ड सदर बाजार एसोसिएशन के प्रधान अजय गुलाटी ने बताया कि इस बार कारोबार अच्छा खासा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का रुझान अब ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट पैक्स की ओर बढ़ा है। वहीं सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी व्यापार में आई तेजी का श्रेय GST की दरों में कमी को दिया है। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली जैसे पर्वों के लिए वे पूरे साल तैयारियां करते हैं। हालांकि कुछ सामान बच गया है, लेकिन वह भी जल्द ही बिक जाएगा। कुल मिलाकर इस बार का दीपावली सीजन कारोबारियों के लिए लाभदायक रहा।