हरियाणा में GST सुपरिटेंडेंट-CA गिरफ्तार, जुर्माने दबाने के लिए 12 लाख की मांगी रिश्वत

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 12:29 PM (IST)

करनाल: हरियाणा में 10.50 लाख की रिश्वत लेते GST सुपरिटेंडेंट और CA गिरफ्तार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने GST जुर्माना दबाने के लिए शिकायतकर्ता से 12 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। 

करनाल में तैनात एसीबी के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि दोनों के खिलाफ करनाल एसीबी ऑफिस में केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ 6 नंबर की FIR में 7, 7A PC एक्ट और 120B, 384 IPC की संगीन धारा लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से कुल 10.50 लाख रुपए की रिकवरी हुई है। दोनों ने जीएसटी जुर्माने को दबाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

सीए पंकज खुराना के पास से एसीबी की टीम ने 7 लाख रुपए और केंद्रीय जीएसटी पानीपत ऑफिस में जीएसटी सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात प्रेमराज मीना की कार से 3.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इन दोनों के खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज कर 9 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static