अवैध रूप से चल रहे है बैंक्विट हॉल, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 10:57 PM (IST)

गुड़गांव (राशि मनचंदा): साइबर सिटी गुरुग्राम में शादी समारोह के दौरान कोई भी हादसा हो सकता है। दरअसल आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुगें में 63 बैंक्वेट हाल है, जहां शहरवासी शादी विवाह से लेकर छोटे बड़े फंक्शन करते हैं। नगर निगम गुरुग्राम से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में केवल एक बैंक्वेट हाल के पास परमिशन है बाकी सभी बिना किसी परमिशन के चल रहे हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि शादी समारोह के दौरान जम कर आतिशबाजी होती है। ऐसे में आग से बचाव के लिए इनके पास न तो कोई उपकरण मौजूद होते है और न ही इनके पास फायर एनओसी ही है ।

गुरुग्राम में अवैध रूप से चल रहे बैंक्वेट हाल का मुद्दा इससे पहले भी आरटीआई में सामने आया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बैंक्वेट हाल संचालकों के लिए मानक भी तय किए थे। लेकिन इसके बावजूद भी गुरुगें में किसी भी बैंक्वेट हाल संचालक ने कोई लाइसेंस नहीं लिया और न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की।

गुड़गांव में चल रहे बैंक्वेट हाल या तो किसी राजनेता के हैं या फिर किसी राजनितिक रसूखदार का। शायद यही कारण है कि सरकार के सख्ती के बावजूद ये बैंक्विट हाल बेधड़क चल रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की गुरुग्राम में चलने वाले बैंक्विट हाल ज्यादातर 900 मीटर के दायरे में चल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा की प्रशासन कानून का मखौल उड़ा रहे इन बैंक्वेट हाल पर क्या कार्रवाई करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static