Haryana: हांसी में अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी पकड़े, जांच में नहीं दिखा पाए कोई दस्तावेज

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:41 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। सरकार अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी कड़ी में हांसी में अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये सभी गैर कानूनी तरीके से तोशाम रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। 

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां 

बताया जा रहा है कि हांसी पुलिस जांच के बाद इनको दिल्ली कैंप में छोड़ेगी, उसके बाद इन्हे डिपोर्ट किया जाएगा। जांच में इनके पास से किसी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह बॉर्डर क्रॉस करके बांग्लादेश से आए थे। हालांकि इन्होंने यह नहीं बताया कि किसने इन्हें बॉर्डर क्रॉस कराया। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static