शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दो निवेशक कंपनियों आर9 वेल्थ इंडिया और दिल्ली फिनवेस्ट सॉल्यूशन एलएलपी ने कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग के प्रमुखों के खिलाफ गुरुग्राम की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। आर्थिक अपराध शाखा की सिफारिश पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ताओं ने ब्रोकिंग फर्म की सीएफओ प्यू कायाल और प्रमोटर रवि चौहान पर 4.49 करोड़ के शेयर सौदे में 2.27 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, शिकायत में बताया गया है कि 17 जून को आरोपियों ने एनएसई लिमिटेड के 20,000 इक्विटी शेयर प्रति शेयर 2,245 रुपए की दर से बेचने का मौखिक समझौता किया और उसी दिन शेयरों की डिलीवरी की गारंटी दी थी। इस वादे पर भरोसा कर शिकायतकर्ताओं ने 4 करोड़ 49 लाख का पूरा भुगतान उसी दिन कर दिया। हालांकि भुगतान के बावजूद आरोपियों ने शेयरों की डिलीवरी नहीं की। प्रमोटर रवि चौहान ने कथित तौर पर असफलता स्वीकार करते हुए रिफंड का आश्वासन दिया, लेकिन रिफंड नहीं किया गया।

 

 रिफंड के लिए दिए गए 75 लाख रुपए प्रत्येक के दो पोस्ट-डेटेड चेक आठ जुलाई 2025 को बाउंस हो गए। दो करोड़ 27 लाख की बकाया राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 26 जून का एक फर्जी सेटलमेंट लेटर भेजा, जिसमें झूठा दावा किया गया कि दोनों पक्षों ने मात्र 1.5 करोड़ रुपए में समझौता कर लिया है। इस पत्र पर शिकायतकर्ता कंपनी के कर्मचारी के हस्ताक्षर दिखाए गए, जिन्होंने आंतरिक जांच में बताया कि उन्हें धमकाकर और ज़बरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए थे। इतना ही नहीं पत्र पर मौजूद नोटरी नंबर और सत्यापन भी फर्जी पाया गया, क्योंकि कथित नोटरी और पहचानकर्ताओं ने दस्तावेजों को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया।

 

वहीं शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच करते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत ठगी, आपराधिक विश्वासघात और जालसाजी सहित कई गंभीर धाराओं के तहत सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static