अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालक सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 08:23 PM (IST)

गुडग़ांव, (पवन कुमार सेठी): गुडग़ांव पुलिस ने अवैध रुप से संचालित हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए संचालक सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले एक युवक को कारतूस के साथ पकड़ा, उससे पूछताछ के बाद तीन आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडक़र अलीगढ़ में एक मकान में चलाई जा रही अवैध हथियार की फैक्ट्री पर रेड कर सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गुडग़ांव पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस का भी सहयोग लिया। जहां से पुलिस ने देशी कट्टे बनाने में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सेक्टर-50 थाना पुलिस ने सेक्टर-51 स्थित एक हॉस्पिटल के पास से मोहित बंसल नामक युवक को देशी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह 21 अप्रैल को वह वजीराबाद में ही किराए पर रहने वाले उदय व मुकेश कुमार मुखिया के साथ स्कूटी से अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) गया था। जहां से 22 अप्रैल को अपने एक अन्य साथी रवि उर्फ दादा के माध्यम से तीन देशी कट्टे व एक कारतूस खरीदकर वापस गुरुग्राम आ गए थे। पुलिस ने मोहित बंसल के दूसरे साथी उदय को एक अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया। वहीं इनके तीसरे साथी मुकेश कुमार मुखिया को एक अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर निशानदेही के लिए अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) पहुंची।

 

जहां पर हथियार दिलाने वाले रवि उर्फ दादा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चलाता है। गुडग़ांव पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस की मदद से नरेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति के घर पर चल रही फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। जहां से 315 बोर की बनी 23 नाल, 32 बोर की 14 नाल, तीन कट्टे (चालू हालत में) के साथ हथियार बनाने में प्रयोग की जाने वाली लगभग 34 वस्तुएं बरामद की। वहां पर मिले सामान से लगभग 50 कट्टे बनाए जा सकते थे। पुलिस टीम ने आरोपी नरेंद्र शर्मा के खिलाफ थाना सासनीगेट, अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) में भी केस दर्ज कराया। आरोपी मोहित बंसल, उदय, मुकेश कुमार उर्फ मुखिया व रवि कुमार उर्फ दादा को आर्म्स एक्ट के तहत थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static