Jind Crime: नशा तस्करों की धर पकड़ जारी, CIA टीम ने गांजा सहित एक आरोपी किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:56 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): जिला की सीआईए स्टाफ सफिदों पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए नजदीक रजबाहा अलेवा ढाठरथ रोड गांव खाण्डा से 4 किलो 315 ग्राम गांजा सहित एक नशा तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल निवासी गांव खाण्डा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी राहुल निवासी गांव खाण्डा नशीला पदार्थ गांजा बेचने का धंधा करता है और गांव ढाठरथ (सरडा) की तरफ से काले रंग का बैग लिए हुए गांव खाण्डा की तरफ आ रहा है जो सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और खुफिया सुचना अनुसार नजदीक रजबाहा ढाठरथ रोड पर पहुंचा।
मुखबर द्वारा बताए हुलिए के अनुसार एक नौजवान लड़का काले रंग का बैग लिए हुए आता दिखाई दिया, जिस पर सीआईए की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उस शख्स को मौके पर ही काबू कर लिया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी सुमीत नेहरा की हाजिरी में उपरोक्त आरोपी की तलाशी अमल मे लाई गई। तलाशी के दौरान राहुल उक्त द्वारा लिए हुए बैग के अंदर 2 पैकेट रखे मिले। पैकेट को खोलकर चेक किया तो उसमें से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 4 किलो 315 ग्राम हुआ।
इस पर सीआईए टीम सफीदों ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि सॉर्स तक पहुंचा जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)