गुरनाम सिंह चढ़ूनी की चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो विधायकों के निवास पर होगा प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 05:52 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीर): कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। जिसमें भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने  किसान आंदोलन का हिसाब किताब रखा। चढूनी ने कहा कि अभी भी समय है उनकी मांगों को मान लिया जाए अन्यथा आगामी 2 अप्रैल से विधायकों के निवास के आगे प्रदर्शन होगा व उनको  मांगों का  ज्ञापन दिया जाएगा ।

भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू नही की गई, एमएसपी गारंटी कानून भी दूर की कौड़ी है तो फसल खराब होने पर सर्वे नहीं कराया गया है, मुआवजा तो बड़ी दूर की बात है। इन तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 2 अप्रैल को प्रदर्शन होगा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज हुई बैठक में किसान आंदोलन के दौरान आए चंदे का भी हिसाब किताब रखा गया ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static