मिनी सचिवालय पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे गुरनाम सिंह चढ़ूनी, कंपनी के खिलाफ 420 का मुकदमा करवाने की उठाई मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 03:56 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के मिनी सचिवालय पर एक महीने से किसान बीमा कंपनी के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। 30 दिन पूरे होने पर गुरनाम सिंह चढ़ूनी गोहाना के मिनी सचिवालय पहुंचकर किसानों के धरने को संबोधित किया और समर्थन किया है। वहीं, ऐलान किया गया है कि आगामी 2 से 3 दिन के भीतर अगर प्रशासन में कंपनी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया और किसानों को उनका हक नहीं दिया तो किसान बड़ा कदम उठाएंगे।

वहीं उन्होंने कंपनी के खिलाफ 420 का मुकदमा करवाने की मांग की है। गुरनाम सिंह ने ये भी कहा है कि चुनाव में अगर बीजेपी का विरोध करते हैं तो विपक्षी पार्टी को फायदा हो जाता है। और यही एक सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने ये भी कहा है कि किसानों को अराजनीतिक रहना सबसे बड़ा आत्मघाती हमला है। वहीं उन्होंने हरियाणा में कैंडिडेट उतारने को लेकर कहा है कि हमारे पास पैसा नहीं है और यही हमारा सबसे बड़ा रोना है। पैसे के बिना चुनाव नहीं लड़ा जा सकता और आज हालात ये है कि किसान बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और लाठी डंडे गोली खा रहे हैं.. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी कहा है कि सरकार अभी कोई फैसला इसलिए नहीं ले रही है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए हम सभी को एकत्रित होना पड़ेगा।

किसान आंदोलन को लेकर बाले गुरनाम सिंह

किसान आंदोलन को लेकर गुरनाम सिंह ने कहा कि दो ग्रुप जिनके नेतृत्व में किसान आंदोलन चलाया जा रहा है। उनके सामने हाथ जोड़कर प्रस्ताव भी रखा है कि एक संगठन बना लीजिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस तीसरे संगठन में पीछे खड़े होकर बिना किसी पद के लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.. उन्होंने यह भी कहा है कि 29 तारीख के तक के फैसले का निर्णय एसकेएम अराजनीतिक का है और उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static