गुरुग्राम हादसा: सुनिता का शव मलबे से बरामद, लगातार चले रैस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिली सफलता

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 10:35 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : वीरवार को सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसाइटी की कई छतें अचानक भरभरा कर जमीन पर आ गई थीं। जिससे फ्लैट में रह रहे कई लोग उसकी चपेट में आ गए थे। जिनको रैस्क्यू टीम द्वारा पहले निकाला जा चुका है। लेकिन सुनिता नाम की महिला के शव को 55 घंटे तक चले आपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया। 

इससे पहले उनके पति अरुण श्रीवास्तव को घायल अवस्था में 16 घंटे में ही रैस्क्यू कर लिया गया था।  उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसाइटी की घटना के बाद से जिला प्रशासन सहित स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई थी। घटना के बाद से जहां विभागीय अधिकारियों की उदासीनता जाहिर हो गई। वहीं बिल्डर की लापरवाही को देखते हुए एफआईआर तक दर्ज करवा दी गई। 

अधिकारियों की मानें तो शनिवार को रेस्क्यू आपरेशन के 55 घंटे बाद सुनीता श्रीवास्तव का शव बरामद कर लिया गया है। इससे पूर्व हादसें में 2 महिलाओं की पहले ही दर्दनाक मौत हो चुकी है। वहीं महिला सुनिता के पति एमडी अरुण श्रीवास्तव रैस्क्यू आपरेशन के 16 घंटे में ही निकाल लिया गया था। जिनका गंभीर हाल में मैक्स अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पूर्व की अपेक्षा उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है। उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल किया गया है। बताया गया है कि लंबे समय तक चले आपरेशन में टीम प्रबंधन की ओर से कई रणनितियों में बदलाव किया गया। जिसके बाद देर रात सुनिता का शव बरामद करने में रैस्क्यू टीम को सफलता हासिल हुई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static