गुरुग्राम अखाड़े में हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, जान बचाकर भागे नेशनल पहलवान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 09:31 PM (IST)

गुरुग्रामः जिले के एक अखाड़े में मंगलवार को गुंडागर्दी का मामला आया है, जहां हथियारबंद  बदमाशों ने अखाड़े में घुस कर वहां प्रैक्टिस करने आए पहलवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने कई पहलवानों के साथ मारपीट की। इस दौरान पहलवानों ने भगदड़ मच गई। वहीं इस वारदात की घटना अखाड़े में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  इस मारपीट में चार पहलवानों को गंभीर चोटें आईं हैं। मामले को में पीड़ित पहलवानों के परिवार डर की वजह से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।  उनका कहना है कि उनके बच्चों को जान का खतरा है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार  गुरुग्राम के नौरंगपुर इलाके लाठी डंडों से लैस बदमाश सुबह 6 बजे एक अखाड़े में घुस गए। यहां पर मामूली विवाद के चलते दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश एक कार में यहां पहुंचे थे। उनमें से कई के हाथ में डंडे भी दिखाई दे रहे हैं।

 वहीं मामले एकेडमी के संचालक ने कहा कि यह आखाड़ा सरकार द्वारा चलाया जाता है।  हमले के वक्त वह यहां नहीं थे, उन्हें फोन मामले की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा की कई पहलवानों को चोटें आई हैं, कुछ बेहोश भी थे। बदमाशों के हमले नाबालिग पहलवान भी घायल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों की पहचान कर ली गई और कुछ के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static