लाल परी ने खट्टर सरकार को किया मालामाल, यहां 43 करोड़ में बिका 1 ठेका, 1564 करोड़ रुपये की हुई आय

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 02:16 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शराब के ठेकों की 2023-24 की ऑक्शन के बाद खट्टर सरकार और एक्साइज विभाग गदगद है। 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए शराब की दुकानों की नीलामी में एक नया राजस्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। दरअसल 2022-23 में शराब के ठेकों से लाइसेंस फीस के तौर पर 1078 करोड रुपए वसूले गए थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 1564 करोड़ के पार जा पहुंचा है जबकि 14 जोन की ऑक्शन अभी बाकी है। आबकारी अधिकारी रविंदर सिंह की मानें तो उन्हें उम्मीद है की बाकी बचे 14 जोन की नीलामी के बाद यह आंकड़ा 1700 करोड़ के पार हो सकता है।

gurugram-most-expensive-liquor-shop-sold-for-43-crores-rupee
बढ़ गया शराब का कोटा

ईस्ट जोन की बात करे तो बीते साल विदेशी और अंग्रेज़ी शराब का कोटा 86 लाख पीएल था तो वही इस बार यानी 2023-24 में यही कोटा बढ़ा कर 94 लाख पीएल किया गया। तो वही देसी शराब का कोटा बीते साल 25 लाख पीएल था तो वही इस साल यह कोटा बड़ा कर 30 लाख पीएल किया गया है। आबकारी अधिकारी की मानें तो शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में अब तक गुरुग्राम महरौली बॉर्डर पर स्थित शराब की दुकान सबसे महंगी बिकी है। विभाग द्वारा इस शराब के ठेके की सरकारी बोली 22 करोड़ के करीब रखी गई थी लेकिन यह ठेका 43 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है। आबकारी विभाग के आंकड़ों की मानें तो बीते साल लाइसेंस फीस से 1078 करोड़ का शुल्क वसूला गया था जो इस बार 1700 करोड के पास जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

gurugram-most-expensive-liquor-shop-sold-for-43-crores-rupee


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static