PNB का Deputy Manager ही करवाता था ठगों को खाता मुहैया, ऐसी खुली पोल...8 लोग अभी तक Arrest
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 04:15 PM (IST)
गुड़गांव: शेयर मार्केट में निवेश पर मोटे मुनाफे का का झांसा देकर करीब सवा करोड़ रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने पंजाब नैशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत दो कर्मचारियों को अरेस्ट किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने में शामिल थे। पुलिस इस मामले में अब तक आठ लोगों को अरेस्ट कर चुकी है।
साइबर क्राइम के पूर्व इंचार्ज नवीन कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई। इनकी पहचान यूपी के एटा निवासी रोहित शर्मा और फर्रुखाबाद के रहने वाले विश्वास कुमार के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि विश्वास कुमार पीएनबी कायमगंज यूपी शाखा में डिप्टी मैनेजर है।
ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता रोहित शर्मा के नाम था। विश्वास कुमार भी बैंक कर्मचारी है। बैंक खाता रोहित शर्मा और विश्वास कुमार ने मिलीभगत करके एक फर्म के नाम पर झूठे पते पर खुलवाया था। फिर वही खाता रोहित शर्मा ने एक लाख रुपये में अन्य आरोपी को साइबर ठगी के लिए उपलब्ध कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।