कोहरे का कोहराम: 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गुरूग्राम का तापमान, विजिबिलिटी भी घटी

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 01:01 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है और इसका सीधा असर निचले इलाकों में भी नजर आ रहा है। कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया और सफेद चादर पूरे शहर पर छा गई। यही नहीं सड़कों पर भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विजिबिलिटी काफी कम है जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। 

मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन इसी तरह से मौसम रहने वाला है। गुरुग्राम प्रशासन और गुरुग्राम पुलिस की तरफ से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि सड़क पर वाहन चालक एहतियात बरतें और कोहरे के बीच दुर्घटनाओं से बचाव करें। सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सावधानी बरते हुए और नियमों का पालन करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा तभी जाकर इस कोहरे की सफेद चादर के बीच दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static