Weather Warning: हरियाणा में कोहरा ही कोहरा...शीतलहर से बढ़ी ठंड, धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 08:26 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : पहाड़ी इलाकों में चल रही शीत हवाओं ने हरियाणा में ठंड बढ़ा दी है। प्रदेश के उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी इलाकों में ठंड पड़ रही है। यहां दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है। आज 8 शहरों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद शामिल हैं।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। बीते दिन शनिवार को भी 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, करनाल, नूंह और पानीपत में दिनभर कोल्ड डे की स्थिति रही। भिवानी-सोनीपत में जहां रात को ही कोहरा छाना शुरू हो गया था। 

PunjabKesari

धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट या लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अनावश्यक ओवरटेकिंग, मोबाइल के इस्तेमाल और मुख्य सड़कों पर वाहन खड़े करने से बचने की अपील की गई है। इसके अलावा बसों को 60 किमी प्रति घंटे से चलने की हिदायत परिवहन विभाग की ओर से दी गई है। पूरे राज्य में 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static