अर्धनग्न हालत में युवक छत से गिरा, कुछ दूरी पर चलने के बाद मौत, महिला के साथ था कमरे में
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 06:53 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के करनाल रोड स्थित एक मकान में बीती रात हुई घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दरअसल एक युवक ने चौबारे से नीचे छलांग लगा दी। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे युवक ने उठने के कुछ दूरी पर चलकर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। इस दौरान कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार एक युवक कमरे के चौबारे पर एक महिला के साथ बैठा था कि अचानक 2 अज्ञात हमलावर वहां दाखिल हुए और युवक पर पेचकस से हमला कर दिया। घायल युवक बचने के इरादे से अर्धनग्न होकर बालकनी से छलांग लगा दी।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि युवक नीचे गिरने के बाद कुछ ही कदम चलकर आगे काउंटर से टकराकर बेहोश हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने आनन-फानन उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कलायत का रहने वाला था मृतक
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कलायत निवासी सुरेंद्र रूप में हुई है। महिला और दोनों हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है, जिसमें गिरते हुए युवक और उसके बाद भागने का दृश्य दर्ज है।
मौके पर पहुंचे कई बड़े अधिकारी
घटना की सूचना मिलने पर एसपी उपासना, डीएसपी सुशील और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहन जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)