बेटी के घर से फरार होने से दुखी था पिता, कमरे में जाकर उठा लिया ये खौफनाक कदम
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:04 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हांसी में पिता ने बेटी के घर से फरार होने से दुखी पिता ने आत्महत्या कर ली। उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए अचानक घर से कहीं चली गई, जिसका सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा और कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। परिजनों से घटना का ब्योरा लिया और मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक के 3 बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हांसी की भाटिया कॉलोनी में रहने वाला व्यक्ति मेहनत मजदूरी का काम करता था। उसके 3 बच्चे हैं। जिनमें एक बेटी और 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा 17 साल का है, बेटी 14 साल और छोटा बेटा लगभग 12 साल का है। उसकी बेटी लड़की मंगलवार की रात बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। परिजनों को बेटी के लापता होने का पता चला तो वे पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। मगर, उसका कोई सुराग नहीं लगा। बेटी के जाने से घर में तनाव और चिंता का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
बेटी के अचानक लापता होने से पति था बेहद परेशानः पत्नी
मृतक की पत्नी ने बताया कि बेटी के अचानक लापता होने से पति शंकर बेहद परेशान हो गया। उसे बेटी के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही थी। लड़की के घर से गायब होने की बात से वह गहरे सदमे में चला गया और मानसिक रूप से टूट गया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे के पति ने पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा। इसके बाद वह घर के ऊपर बने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी चाय लेकर गई तो वह मृत अवस्था में मिला।
पत्नी की चीख के बाद परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो तब तक शंकर की मौत हो चुकी थी। शंकर की आत्महत्या से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर हांसी शहर थाना पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं, नाबालिग लड़की की तलाश भी जारी है।
प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का लग रहाः जांच अधिकारी
इस मामले को लेकर हांसी सिटी थाना के जांच अधिकारी ASI शिव कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का लग रहा है। मगर, जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)