खुशखबरीः चंडीगढ़ से बरौनी तक चलेगी हरिहरनाथ एक्सप्रेस, अंबाला मंडल को भेजा प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:29 PM (IST)

डेस्कः चंडीगढ़ से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल अब हरिहरनाथ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से बिहार के बरौनी तक चलाई जाएगी। इसके लिए अंबाला मंडल ने रेलवे को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा चंडीगढ़ से उदयपुर जाने वाली चेतक एक्सप्रेस को मंजूरी मिल चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों ट्रेनें अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है।  

इस ट्रेन के संचालन को लेकर अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने कहा कि ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। इसके संचालन का अंतिम फैसला रेलवे मुख्यालय से आदेश आने के बाद ही लिया जाएगा।  

सभी कोच होंगे एलएचबी

जानकारी के अनुसार हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सभी कोच अब एलएचबी कोच होंगे। पहले इसमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के कोच लगते थे, लेकिन अब इन्हें बदल दिया जाएगा। बता दें एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। अगर कभी दुर्घटना हो जाए तो इन कोचों में झटका और नुकसान ICF कोच की तुलना में कम होता है।

चेतक एक्सप्रेस भी शामिल

चंडीगढ़ से उदयपुर चेतक एक्सप्रेस को भी अंबाला मंडल ने प्रस्ताव में शामिल किया है। इस ट्रेन का रैक तैयार हो चुका है। रेलवे ने पहले ही इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया था। ट्रेन संख्या 20990 चंडीगढ़ से हर वीरवार और रविवार सुबह 11:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static