सैर करने जा रहे अधेड़ पर चाकू से हमला, PGI रैफर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 11:01 AM (IST)
अंबाला (मुकेश): सेना नगर पार्क में सैर के लिए जा रहे एक अधेड़ पर 2 युवकों ने चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया। घायल की पहचान धूलकोट के देसराज (55)के तौर पर हुई है। उसे लहूलुहान हालत में इलाज के लिए शहर के सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार देसराज रोजाना की तरह अलसुबह सेना नगर पार्क में सैर के लिए जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में 2 युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। जख्मी देसराज सड़क पर गिर गया और हमलावर युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। लोगों की मदद से देसराज को अस्पताल पहुंचाया गया व मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक देसराज अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। उसके बयान लेने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।