फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में इस बार 30% कम उम्मीदवार

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 03:23 PM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में इस बार उम्मीदवारों में 30% की कमी बताई जा रही है। वर्ष2010 में हुए निगम के चुनाव के मुकाबले इस बार करीब तीस फीसदी उम्मीदवार कम हैं। पिछले नगर निगम के चुनाव में 35 वार्डों से 471 उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि इस बार 40 वार्डों से 334 उम्मीदवार मैदान में हैं। आपको बतां दे कि फरीदाबाद में बीजेपी ने 40 उम्मीदवारों को नगर निगम चुनावी मैदान में उतरा है जिसमें वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के प्रत्याशी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र  चुनाव लड़ रहे हैं। फरीदाबाद में अब तक 5.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। 10 लाख 28 हज़ार 699 मतदाताओ वाले फरीदाबाद नगर निगम चुनावों के लिए सभी 40 वार्डों में कुल 901 पोलिंग बूथों पर वोटिंग की जानी है। जिला प्रशासन ने कुल 261 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं 114 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील घोषित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static