फरीदाबाद: बारिश से सब्जी फसलों को भारी नुकसान, मंडियों में आवक हुई कम, कीमतें बढ़ीं

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 03:32 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : बारिश के कारण सब्जी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने से सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गई है। वहीं, मांग अधिक होने के चलते सब्जियों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और कीमतें लगभग 50% से दोगुनी हो गई हैं। टमाटर से लेकर भिंडी, तोरी, लौकी, धनिया, पालक और बेलदार सब्जियां आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं, जिससे लोग महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं।

हर साल बारिश के मौसम में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं, और इस बार भी पिछले वर्षों की तरह ही स्थिति बनी हुई है। सब्जी मंडी के एक दुकानदार ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में सब्जियों को नुकसान हुआ है, जिसके चलते भाव 50% से लेकर दोगुने तक बढ़ गए हैं। इस वजह से बाजारों में खरीददार कम हो गए हैं, जबकि त्योहारी सीजन में केवल घेवर और मिठाई की दुकानों पर ही लोगों की भीड़ नजर आ रही है। दुकानदार के अनुसार यह स्थिति लगभग दो महीने तक बनी रहने की संभावना है।

वहीं, खरीदारी करने आई महिलाओं ने बताया कि सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों के कारण वे जहां पहले 1 किलो सब्जियां खरीदती थीं, अब केवल आधा किलो ही खरीद पा रही हैं। उन्होंने कहा कि दाम बढ़ने से उनका बजट प्रभावित हुआ है, लेकिन महंगाई के बावजूद भी त्यौहार तो मनाने ही होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static