झोटा गैंग का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे (Pics)
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 03:29 PM (IST)

रेवाड़ी (पवन कुमार): रेवाड़ी पुलिस ने कुख्यात बदमाश व झोटा गैंग के सरगना राजकुमार उर्फ झोटा और उसके साथी बदमाश को अवैध हथियार के साथ काबू किया है। झोटा पर 26 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज है। फिलहाल उसे डॉक्टर से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
दरअसल रेवाड़ी सिटी पुलिस की गिरफ्त में आए ये वो बदमाश हैं जिन्होंने सर्कुलर रोड स्थित आरोड़ा नर्सिंग होम के डॉक्टर सुरेन्द्र से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डॉक्टर सुरेन्द्र ने बदमाशों की धमकी से न घबराते हुए पुलिस में शिकायत दी और पुलिस ने डॉक्टर को सुरक्षा मुहैया करा आरोपी को धर दबोचा।
बता दें की झोटा गैंग का सरगाना राजकुमार उर्फ झोटा पर 26 से आपराधिक केस दर्ज हैं। जो जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। झोटा इस से पहले भी पैरोल जम्पर रह चुका है और अलग-अलग व्यापारियों से रंगदारी मांग फायरिंग की वारदातों को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला चुका है। अब फिर झोटा ने डॉक्टर को हथियार दिखा रंगदारी की मांग की थी लेकिन पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।