Haryana: इस जिले में 23 हजार परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, ये दस्तावेज होंगे जरूरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 09:08 PM (IST)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 23,388 से अधिक लाल डोरा संपत्ति धारकों को अब अपनी संपत्ति का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने फाइल पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह कदम राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के तहत उठाया गया है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत शहर और ग्रामीण इलाकों के लाल डोरा व आबादी देह क्षेत्र के संपत्तिधारकों को उनके भूखंडों पर वैधानिक स्वामित्व का अधिकार मिलेगा। इससे उन्हें संपत्ति से जुड़े कानूनी अधिकार, बैंक ऋण, उत्तराधिकार और संपत्ति हस्तांतरण जैसी सुविधाओं में राहत मिलेगी।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

नगर निगम लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाणपत्र (Ownership Certificate) जारी करेगा, जिससे संपत्ति की वैधता सुनिश्चित होगी और विवादों में कमी आएगी। पात्र लाभार्थियों को पिछले 10 वर्षों से संपत्ति पर कब्जा साबित करने के लिए शपथ पत्र (Affidavit) और बिजली-पानी के बिल जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और तहसील कार्यालयों के सहयोग से पूरी की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static