Haryana: इस जिले की 5 कॉलोनियां हुई वैध, हजारों लोगों को मिली बड़ी राहत
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 03:52 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले के लोगों को सरकार के फैसले से बड़ी राहत मिली है। जिले में अवैध रूप से बसी 5 कॉलोनियों को अब वैध कर दिया गया है। जिसका करीब 50 हजार से ज्यादा लोग वैध होने का इंतजार कर रहे थे। इन कॉलोनियों के वैध होने पर यहां रहने वाले लोगों को अब बिजली, पानी, सड़क और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि सोनीपत जिले की वैध कॉलोनियों में गोहाना और हरसाना कलां की 2-2 और बनियापुर की एक कॉलोनी शामिल हैं। इन कॉलोनियों में लोग सालों से मकान बनाकर रह रहे थे। लेकिन बड़ी बात है कि ये कॉलोनियां वैध नहीं होने के वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। यहां के निवासी इस जमीन की न तो रजिस्ट्री करा पा रहे थे और न ही बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे थे।
इन कॉलोनियां में लोग लंबे समय से सड़क, सीवर और पेयजल सुविधाओं की मांग कर रहे थे। अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों को राहत मिली है। लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें जल्द ही बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। सरकार के इस बड़े फैसले से यहां रहने वाले निवासियों ने राहत की सांस ली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)