Haryana : 5 दिव्यांगों से 50,000 रुपये की ठगी, बदमाशों ने ऐसे बनाया शिकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:27 PM (IST)

हरियाणा डेस्क  : दिव्यांगों को मुफ्त स्कूटर देने वाली एक गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) का प्रतिनिधि बनकर ठगी करने वाले एक ठग ने पांच दिव्यांगों से 50,000 रुपये ठग लिए। आरोपी अरविंद ने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और बीमा के पैसे देने के बहाने पीड़ितों से पैसे ऐंठ लिए। 

सुखराली में एक पीयूसी सेंटर में काम करने वाले दिव्यांग बबलू कुमार की शिकायत के मुताबिक अरविंद ने उनसे संपर्क किया था। आरोपी ने दावा किया कि वह एक एनजीओ से जुड़ा है जो दिव्यांगों को स्कूटर मुहैया कराता है, जिसकी आरसी और बीमा फीस लाभार्थियों को देनी होती है। 16 जनवरी को आरोपी ने बबलू को एक शोरूम में बुलाया, जहां उसने दावा किया कि स्कूटर बांटे जाएंगे। 

वहां बबलू की मुलाकात योजना के चार अन्य पीड़ितों से हुई। आरोपी ने पीड़ितों से पैसे ऐंठे और फिर शोरूम से निकल गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो पीड़ितों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static