बेटे की ऐसी चाहत! हरियाणा में महिला की 11वीं डिलीवरी, 10 बेटियों के बाद बेटे को दिया जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़ : जींद के उचाना कस्बे में 10 बेटियों की मां ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह मामला मातृत्व स्वास्थ्य और वंश बढ़ाने के लिए हर हाल में बेटा पाने की परिवारों की चाह को लेकर जारी चिंताओं के बीच सामने आया है। उचाना स्थित निजी अस्पताल एवं प्रसूति केंद्र के डॉ. नरवीर श्योरान ने बताया कि 37 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा उठने के बाद 3 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने अगले दिन एक बेटे को जन्म दिया। 

प्रसव प्रक्रिया के दौरान महिला को 3 यूनिट खून चढ़ाना पड़ा। महिला शिशु के जन्म के अगले दिन यानी 5 जनवरी को पास के फतेहाबाद जिले स्थित अपने गांव लौट गई। महिला के पति संजय कुमार (38) ने कहा कि वह शादी के 19 साल बाद अपनी 11वीं संतान के रूप में एक बेटे का स्वागत करके फूला नहीं समा रहा है। उसने बताया कि मेरी शादी 2007 में हुई थी। मेरी और मेरी पत्नी की इच्छा थी कि हमारा एक बेटा हो। हमारी बेटियां भी अपने लिए भाई चाहती थीं। मुझे खुशी है कि 10 बेटियों के जन्म के बाद आखिरकार हमें एक बेटा हुआ। उसने बताया कि उसकी दसों बेटियां स्कूल जाती हैं और सबसे बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। जो कुछ भी हुआ वह ईश्वर की इच्छा थी और मैं इससे खुश हूं।

सोशल मीडिया पर अपने परिवार की चर्चा और पितृसत्तात्मक मानसिकता से जुड़े मुद्दों बारे पूछे जाने पर संजय ने कहा ऐसा नहीं है। मुझे भी लगता है कि आजकल लड़कियां कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत साबित की है। वे सभी को गौरवान्वित कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें संजय से अपनी दसों बेटियों का नाम बताने के लिए कहा जा रहा है। कथित वीडियो में संजय अपनी बेटियों का नाम बताते समय कई बार अटकता दिखाई दे रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static