Haryana Accident: खड़े कैंटर में घुसी कार, चालक को आई चोटें, बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:50 PM (IST)
करनालः करनाल नेशनल हाईवे अनाज मंडी के सामने फ्लाईओवर पर एक हादसा हो गया। फ्लाईओवर पर खराब खड़े कैंटर में कार घुस गई। हादसे में गाड़ी चालक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा हुआ है।
डायल 112 को घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस जांच कर्मचारी ने बताया कि कैंटर के अगले पहिए में पंचर हो गया था। इसके बाद कैंटर हाईवे पर चालक द्वारा खड़ा किया गया था। तभी पीछे से आ रही कार उसमें घुस गई। इस हादसे में कार चालक को चोटें लगी हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार कैंटर में घुस गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच चल रही है।