Haryana: त्योहारों के मद्देनजर रेल यात्रियों को तोहफा, अंबाला रेल मंडल ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:55 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : त्योहारों के सीजन में दीवाली और छठ पूजा से पहले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंबाला रेल मंडल ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रण के लिए भी खास इंतजाम किए हैं।

अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM नवीन कुमार ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं और अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अंबाला कैंट स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (RPF) और ग्राउंड रेंज पुलिस (GRP) की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static