HBSE Paper: हरियाणा बोर्ड ने मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आवेदन की बढ़ाई अंतिम तिथि, जानें नई Date
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 10:22 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि को 15 अगस्त से बढ़ाकर 1 सितम्बर कर दिया गया है।
हरियाणा मुक्त विद्यालय की सी.टी.पी./ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी की सितम्बर/अक्तूबर-2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 1000 रुपए विलम्ब शुल्क समेत अब 1 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। आवेदन/पंजीकरण की अंतिम तिथि से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)