हरियाणा बोर्ड: 12वीं में दीपक, पलक, शिव और शिवानी ने प्रदेश में किया टॉप

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 08:53 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछली बार के परिणामों से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा आया है। पूरे प्रदेश में एक लाख 91 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,42,640 बच्चे पास हुए हैं, वहीं 29,688 की कंपार्टमेंट आई है। इस बार परीक्षा परिणाम 74.48 प्रतिशत रहा। पलवल के कला वर्ग में शिवकुमार और फरीदाबाद की शिवानी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है, दोनों ने 500 में 494 नंबर हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पलवल की मानसी रही हैं। विज्ञान वर्ग में भिवानी के दीपक ने 497 अंक हासिल करके प्रदेश में टॉप किया।



परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां इस लिंक http://haryana.indiaresults.com/hbse/default.htm पर देख सकते हैं।

टॉप 14 विद्यार्थी-

नाम जिला वर्ग अंक  स्थान
दीपक भिवानी विज्ञान 497 पहला
शिव कुमार पलवल कला 494 पहला
शिवानी वत्स फरीदाबाद कला 494 पहला
पलक हिसार वाणिज्य 494 पहला
तमन्ना गुप्ता फतेहाबाद  वाणिज्य 493  द्वितीय
मुस्कान भारद्वाज झज्जर विज्ञान 492  द्वितीय
मानसी फरीदाबाद कला 492  द्वितीय
मोनिका हिसार वाणिज्य 491 तृतीय
गीता जींद कला 491 तृतीय
राखी  कैथल कला 490 तृतीय
गिफ्टी रेवाड़ी विज्ञान 490 तृतीय
अवनीत कौर फतेहाबाद वाणिज्य 490 तृतीय
सुष्मा हिसार कला 490 तृतीय
दिक्षा फतेहाबाद वाणिज्य 490 तृतीय


रिजल्ट से संबंधित कुछ खास बातें-

  • परीक्षार्थी मोबाईल ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। 
  • परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
  • परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 82.48 रही तो वही लड़कों की पास प्रतिशतता 68.01 प्रतिशत रही।
  •  ग्रामीण क्षेत्र में 75.74 प्रतिशत पास, शहरी क्षेत्र में 71.83 प्रतिशत बच्चे पास।
  • राजकीय विद्यालय में 76.39 प्रतिशत व प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 72.61 प्रतिशत रही।





यहां बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक परीक्षा में 82.48 प्रतिशत लड़कियों व 68.01 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है। इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 14.47 फीसदी ज्यादा प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।



बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रथण स्थान पर दीपक, बवानीखेड़ा (भिवानी) ने 497 अंकर अर्जित करके प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पलक पीजीएसडी (हिसार) ने 494 अंक प्राप्त करके हासिल किया है। वहीं कला संकाय में शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल (पलवल ) व शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल (फरीदाबाद, मोहना) ने 500 में से 494 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जिलावार परिणाम की बात की जाए तो रेवाड़ी जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 80.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। महज 55.57 पास प्रतिशत के साथ पलवल जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा। हालांकि यहां से शिव कुमार आर्ट्स में राज्यभर में टॉप रहे हैं।

Shivam

Related News

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की अचानक बिगड़ी तबीयत, एम्स में हुए एडमिट

हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर, INLD ने हरियाणा  हलोपा  को समर्थन देने का किया एलान

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दीपक बाबरिया का बयान, बोले - कल या परसों तक होगा फाइनल

स्कूल बस बच्चों के बीत झड़प, 12वीं के छात्र पर कड़े से हमला... सिर व कंधे में आई चोटें

दिल्ली के EX CM के हरियाणा में प्रचार करने पर बोले विज, पहले केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाएं

हरियाणा में BJP के लिए बेहद जरूरी है जीत हासिल करना, वर्ना...!

भाजपा को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए जनता तैयार: दुष्यंत चौटाला

आने वाले 5 साल वह बतौर सीएम प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे:प्रवीन अत्रे

देश के सबसे प्रदूषित 100 शहरों में हरियाणा के 15 शहर शामिल, फरीदाबाद पहले स्थान पर

हरियाणा में युवक पर जानलेवा हमला, जमीनी विवाद में बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग....