Haryana Board Result: पेपरों की चैकिंग में किया गया ये बड़ा बदलाव, बच्चों को होगा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:25 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 मई तक जारी होने की उम्मीद है। इधर, शिक्षा बोर्ड 2 अप्रैल से पेपरों की मार्किंग भी शुरू कर देगा। इस बार पेपरों की ऑनलाइन मार्किंग नहीं होगी, सारी चेकिंग मैनुअली की जाएगी।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। केवल रद्द की गई परीक्षाएं 27 मार्च को दोबारा आयोजित की जाएंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षा के बाद अब बोर्ड ने रिजल्ट के लिए कमर कस ली है। 


 शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं पर मार्किंग की प्रक्रिया चल रही है। ड्यूटी लगा दी गई है और मार्किंग सेंटर बना दिए गए हैं। 2 अप्रैल से मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मार्किंग प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ऑनलाइन मार्किंग का विकल्प नहीं दिया गया है। पूरी मार्किंग फिजिकल फॉर्म में होगी। सेंटर पर ऑब्जर्वर भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि रिजल्ट के लिए परीक्षा से 45 दिन का समय लिया जाता है। अभी तक शिक्षा बोर्ड डेढ़ महीने में रिजल्ट घोषित करता रहा है। 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा।
 
बता दें कि हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी है। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं।  सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static