Haryana: इस मेडिकल कॉलेज में मिलेगी PGI की तर्ज पर प्राइवेट वार्ड की सुविधा, मरीजों की बढ़ रही मांग

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:12 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के खानपुर स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों को पीजीआई की तर्ज पर प्राइवेट वार्ड की सुविधा मिलने जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती मांग को देखते हुए अस्पताल की छठी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 10 कमरों को तैयार किया जा रहा है, जहां मरीजों को बेड पर ही भोजन, सैंपल कलेक्शन तथा अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. दुरेजा ने बताया कि कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल संचालित है, जिसमें आठ विभागों की ओपीडी, आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में रोजाना 2300 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। अब तक प्राइवेट वार्ड की सुविधा न होने के कारण कई मरीज सामान्य वार्ड में इलाज कराते थे या अन्य अस्पतालों का रुख करते थे। जल्द ही प्राइवेट वार्ड शुरू होने से मरीजों को बेहतर और व्यक्तिगत सुविधा मिल सकेगी।

इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में छात्राओं की सुविधा के लिए हाइटेक लॉन्ड्री सेवा भी शुरू की गई है। सर्दियों में कपड़े धोने में आने वाली परेशानी को देखते हुए यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराई गई है। छात्राओं को लॉन्ड्री का उपयोग करने के लिए नाममात्र शुल्क देना होगा। डॉ. दुरेजा ने बताया कि लॉन्ड्री की सुविधा छात्राओं की मांग पर शुरू की गई है ताकि उन्हें कपड़े धोने में समय बर्बाद न करना पड़े और वे अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static